
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ शनिवार शाम को इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वो सीधे होटल के लिए रवाना हो गए. इस दौरान एयरपोर्ट पर इंतजार रहे फैंस से उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन किया.बात दें कि 8 दिसंबर (रविवार) को सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर उनका कंसर्ट होना है, जिसमें हजारों फैंस शामिल होंगे. वहीं कंसर्ट को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ भारत में ‘दिल-लुमिनाती टूर’ कर रहे हैं. इसी का एक शो इंदौर में आयोजित हो रहा है.इधर, कंसर्ट टैक्स विभाग की निगरानी में आ गई है. जीएसटी विभाग ने आयोजकों को पत्र लिखकर इस इवेंट से जुड़ी टिकट बिक्री और टैक्स की डिटेल्स मांगी है. विभाग ने पत्र के जरिए आयोजकों से कुल कितने टिकट बिके हैं, उनकी कीमत क्या है और टैक्स के रूप में अब तक कितनी राशि जमा की गई है, यह जानकारी मांगी है.