
रामनगरी में चहुंओर आराध्य के जन्मोत्सव की खुशी है। उत्सव मनाने के लिए अयोध्यावासी ही नहीं अपितु सकल प्रदेश और देशवासी उत्सुक हैं। रविवार को सुबह से राम मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। सरयू घाट पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ पवित्र डुबकी लगा चुकी है। यह क्रम अनवरत जारी है। दोपहर में ठीक 12 बजे भगवान सूर्य रामलला के ललाट पर तिलक करेंगे। इस मौके का साक्षी बनने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। रामनगरी जय श्री राम के उद्घोष से गूंज रही है। आने वाले भक्तों पर ड्रोन से सरयू के पवित्र जल की फुहारों से बारिश कराई गई। रामनगरी में भक्तों की कतारें लगी हैं।
बालक राम के दर्शन के लिए मंदिर की तरफ बढ़ रहे श्रद्धालु

बालक राम के दर्शन के लिए मंदिर की तरफ बढ़ रहे श्रद्धालु
सरयू स्नान के बाद श्रद्धालु बालक राम के दर्शन करने के लिए मंदिर की तरफ बढ़ रहे हैं। मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों पर मानव शृंखला बनी हुई है।
ड्रोन में लिखा गया जय श्री राम

इन्हीं ड्रोनों से कराई जा रही बारिश
जिन ड्रोनों से श्रद्धालुओं पर सरयू के पवित्र जल की बारिश कराई जा रही है, वो भगवा रंग के हैं। उन पर जय श्री राम अंकित किया गया है। ताकि, श्रद्धालुओं पर आराध्य प्रभु का आशीर्वाद यूं ही बरसता रहे।
ड्रोन से सरयू के पवित्र जल की फुहारों से बारिश कराई गई

ड्रोन से सरयू के पवित्र जल की फुहारों से बारिश कराई गई
राम जन्मोत्सव का साक्षी बनने अयोध्या आने वाले भक्तों पर ड्रोन से सरयू के पवित्र जल की फुहारों से बारिश कराई गई। इस दौरान मंदिर के सामने भक्तों की लंबी-लंबी कतारें दिखीं।
राम मंदिर में दर्शन पूजन का दौर शुरू

सरयू में स्नान करते श्रद्धालु
सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं का कारवां नागेश्वर नाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और राम मंदिर की ओर रवाना हो रहा है। सरयू के घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। जल पुलिस के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तैनाती की गई है। राम मंदिर में दर्शन पूजन का दौर शुरू हो गया है।
श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बने काटों वाले बाबा

राम मंदिर के मुख्य गेट के सामने कांटों पर लेटे बाबा
राम मंदिर के मुख्य गेट के सामने कांटों पर लेटे बाबा श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। लोग इन्हें काटों वाले बाबा के नाम से जानते हैं। श्रद्धालु उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। इससे पहले महाकुंभ में भी काटों वाले बाबा चर्चा में आए थे। हालांकि, दोनों बाबा एक ही हैं, इसकी पुष्टि नहीं है।