
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह की चर्चित ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा किसी पीड़ित ने नहीं बल्कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग ने किया है। मामले को लेकर आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने एक्स (X) पर पोस्ट किया है।पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने एक्स पर लिखा- दमोह में मिशनरी के अस्पताल में नकली डॉक्टर द्वारा हृदय रोगियों के ऑपरेशन किये गए। उपचार के दौरान 7 लोगों की मौत की शिकायत सामने आई है। मिशनरी अस्पताल प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में अच्छादित है, जिससे शासकीय राशि का भी दुरूपयोग किया गया। शिकायत के बाद राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने जांच के आदेश जारी किये हैं।

प्रियंक कानूनगो, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग