
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जूनी थाना क्षेत्र के खातीवाला टैंक में स्थित एक मकान में भीषण आग लग गई। एक व्यक्ति जिसका नाम अब्दुल कादिर (55) की झुलसने से मौत की खबर है। वहीं घर में कई लोगों के अंदर फंसे होने की सूचना है। घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है। पुलिस और फायर ब्रिगेड मकान में फंसे लोगों के रेस्क्यू में जुटी हुई है।