मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) के लिए कांग्रेस पार्टी रविवार को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. मुंबई में एनसीपी और कांग्रेस नेताओं की आज बैठक होनी है. खबर है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में 45 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम का आज ऐलान हो सकता है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की पहली लिस्ट में 7 मौजूदा विधायको का टिकट कट सकता है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि जिन विधायकों का टिकट कर सकता है उनमें यह नाम शामिल हो सकते है.
1. असलम शेख मालाड, मुंबई
2. राहुल बोन्द्रे, बुलढाणा सीट, चिखली
3. कांशीराम पावरा शिरपुर, धुले
4. डीएस अहिरे, साकरी सीट, धुले
5. सिध्दराम म्हेत्रे पूर्व मंत्री अक्कलकोट, सोलापुर
6. भारत भालके, पंढरपूर सोलापुर
इन सभी के लिए सूचना है कि ये सभी बीजेपी शिवसेना के संपर्क में है और पार्टी छोड़ने की फिराक में हैं. इसलिए इनके टिकट काटे जा सकते है. इनके अलावा जो एक नाम इस लिस्ट में है वो है महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण का. चव्हाण कराड दक्षिण, सातारा सीट से विधायक हैं. खबर है कि कांग्रेस पार्टी पृथ्वीराज चव्हाण को महाराष्ट्र की सातारा लोकसभा उप- चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है.
विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस, शीतकालीन सत्र में सदस्यता पर हो सकता है फैसला
भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर भले ही अभी कोई फैसला ना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने यह…