इंदौर:मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा मप्र में स्टार्टअप नीति बनाई जाएगी। मंडी, जगह, पैसे की समस्याओं का समाधान करेंगे। प्रारंभिक सहयोग के लिए के स्टार्टअप शुरू करने वालों से चर्चा की है। इन्हीं स्टार्टअप शुरू करने वालों की एक टीम बनाई जाएगी। बैंकर केपिटल फंड जैसी व्यवस्था भी लागू करेंगे। बैंकों से टाइअप कराएंगे। जरुरत पड़ेगी तो सरकार गारंटी लेगी। हर महीने स्टार्टअप को एक घंटे का समय भी देंगे।
यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने झण्डावंदन के बाद ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित स्टार्ट अप कॉन्क्लेव में स्टार्ट अप द्वारा बताए गए सुझावों के बाद कही। सीएम ने कहा कि भारत को अगर अच्छी इकोनॉमी बनाने के लिए स्टार्ट अप को आगे बढ़ाने के प्रयास करने होंगे। इंदौर ने स्टार्ट अप शुरू किए और उन्हें बड़ी कंपनियों में तब्दील किया। वे स्टार्ट अप की प्रेरणा बन रहे हैं। स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए एक स्टार्टअप नीति जल्द बनाएंगे।
स्टार्टअप को थोड़े पैसे चाहिए, स्पेस का सवाल है, प्रारंभिक सहयोग के लिए कई तरह की आवश्यकताओं की पूर्ति करने संबंधित कुछ सुझाव आए हैं। इन्हीं स्टार्ट अप मित्रों की एक टीम बनाकर हम फिर और सुझाव लेंगे और जल्द स्टार्टअप की नीति लाएंगे। वेंचर कैपिटल जैसी फण्ड व्यवस्था है। बैंकों से टायअप करेंगे और जरूरत पड़े तो सरकार गारंटी लेगी। इन सभी बिंदुओं पर विचार कर अंतिम रूप देंगे।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है। मनुष्य चाहे तो ब्रम्हाण्ड में भी कमाण्ड कर सकते हैं। जो वह सोच सकते हैं, वह सब कर भी सकते हैं। करो ऐसा कि दुनिया उसे देखती रह जाये और याद करे। मन में कुछ करने की तलब पैदा की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप की सफलता भी इन्हीं बातों पर निर्भर है।
सांसद बोले, आईटी पार्क के लिए राजकुमार मिल की जमीन का प्रस्ताव –
कॉन्क्लेव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही हम समय तय करके एक स्टार्टअप समिट भी करेंगे।उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि इंदौर में 24 घंटे कार्य करने की संस्कृति एवं वातावरण को विकसित किए जाने की जरूरत है। एक आईटी का बड़ा पार्क भी होना चाहिए। इंदौर स्टार्टअप कैपिटल ऑफ इंडिया बने इसका प्रयास भी करेंगे। इसके पूर्व सांसद शंकर लालवानी ने सुझाव दिया कि राजकुमार मिल की जमीन खाली पड़ी है। मैंने इसे IT पार्क के लिए सुझाव दिया है जिस पर एप्रूवल आना है।
स्टार्ट अप का सुझाव: डाटा सेंटर डेवलपमेंट के लिए पीपीपी मोड पर काम करें
स्टार्ट अप की ओर से नरेंद्र सेन ने सुझाव दिया कि डाटा सेंटर डेवलमेंट के लिए सरकार PPP मोड पर काम करें तो नए आयाम दिए जा सकते हैं। PPVFL (मप्र वेंचर फण्ड लि.) स्टार्ट अप के लिए आधार स्तंभ है। इसके अलावा अभिषेक संघवी, मोहित, सोनू मेहता ,मयूर सेठी,सचिन,शिवानी, सहित नए स्टार्ट अप्स ने अपने-अपने सुझाव दिए।