कलेक्टर ने कहा- बॉर्डर लाइन पर इंदौर, तीन दिन में हालात नहीं सुधरे तो बढ़ाएंगे और सख्ती

इंदौर: रविवार को अब तक के सर्वाधिक 788 नए पॉजिटिव मिले। 3 मरीजों की मौत हो गई। शहर में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 5589 पर पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे बड़ा है।कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। इधर, अस्पतालों में तेजी से बेड भर रहे हैं। 69 निजी और चार सरकारी अस्पतालों में कुल 1006 आईसीयू बेड हैं, इनमें से 773 यानी 77.3% बेड फुल हैं।सबसे ज्यादा समस्या आईसीयू बेड की आ रही है।

रविवार शाम को हेल्पलाइन नंबर 1075 पर पूछने पर आईसीयू बेड फुल होने की बात कही गई। हालांकि ऑक्सीजन, एचडीयू और आइसोलेशन बेड करीब 61% भरे हुए हैं। 34 बड़े अस्पतालों की बात करें तो यहां बेड पूरे भरे हुए हैं। सबसे ज्यादा बेड अरबिंदो और इंडेक्स में ही खाली हैं। उधर, रेमडेसिविर इंजेक्शन की खपत भी बढ़ गई है। प्रदेश में हर दिन 10 हजार (इंदौर में ही 4500) इंजेक्शन की खपत है। महाराष्ट्र में मरीज बढ़ने से की सप्लाय प्रभावित हुई है। कलेक्टर ने कंपनी के पदाधिकारियों से बात भी की।

बेड की संख्या बढ़ा 6047 की
सात दिन पहले 54 निजी व 4 सरकारी अस्पतालों में कोविड पेशेंट के लिए 5100 बेड पर 2895 मरीज भर्ती थे। आईसीयू में 676 थे। रविवार को 69 निजी और 4 सरकारी अस्पतालों में बेड बढ़ाकर 6047 कर दिए गए हैं, इसमें 3734 मरीज भर्ती हैं।

200 छोटे अस्पतालों में भी मिलेंगे एक हजार बेड
10 बेड से अधिक संख्या वाले 200 छोटे अस्पतालों में एक हजार बेड की व्यवस्था कर रहे हंै। बड़े अस्पतालों के पास की होटलों में भी इलाज के इंतजाम कर रहे हैं। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि चाचा नेहरू अस्पताल भी तैयार है।

1075 पर मिलेगी बेड की जानकारी

हेल्पलाइन नंबर 0731-1075 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। साथ ही वाट्सएप नंबर 7489244895 पर मरीज की पूरी जानकारी, उनकी रिपोर्ट डालकर बेड की जानकारी ले सकते हैं। यहां से वाट्सएप पर आवश्यक जानकारी मिल जाएगी। अन्यथा कंट्रोल रूम से फोन आ जाएगा और आपको सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। इन दिनाें हेल्पलाइन पर राेजाना 400 से 500 काॅल अा रहे हैं।

लोग नियम मानें तो मई तक इससे उबर जाएंगे

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर में चिंताजनक स्थिति है, इसलिए मास्क को लेकर जीरो टालरेंस रहेगा। विवाद करने वालों पर एफआईआर होगी। बेवजह घर से नहीं निकलें, मास्क पहनें और पात्र हैं तो वैक्सीनेशन जरूर कराएंगे। मौजूदा हालात पर दाे-तीन दिन और नजर रखी जाएगी। जरूरत पड़ी ताे और सख्ती करेंगे। लोगों ने नियमों का पालन किया तो मई में हम सारी स्थिति से उबर जाएंगे।

ऐसे ही हारेगा काेरोना; इंद्रपुरी में 100 फीसदी वैक्सीनेशन

भंवरकुआं क्षेत्र की इंद्रपुरी कॉलोनी पहली ऐसी कॉलोनी बन गई है, जहां सभी पात्र लोगों (45 साल से अधिक उम्र) का वैक्सीनेशन हो गया है। तीन दिन चले वैक्सीन महोत्सव में लगाया कैंप रविवार को खत्म हो गया। यहां 280 लोगों ने टीका लगवाया। शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए रहवासी संघ ने लोगों के घर-घर जाकर न्योता दिया। जो नहीं आया उसे लगातार फोन किए।

  • सम्बंधित खबरे

    यूरेशियन समूह ने दी भारत को उच्चतम रेटिंग, कहा आतंकवाद मिटाने में अहम भूमिका निभाई

    इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक का गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास…

    अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मंडलोई ने इंदौर में की बिजली कंपनी के कार्यों की समीक्षा

    भोपाल:अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने रविवार को पोलोग्राउंड इंदौर में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नए कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!