एशिया के सबसे बड़े CNG प्लांट का लोकार्पण, पीएम मोदी ने कहा- इंदौर दूसरे शहरों के लिए प्रेरणा

Uncategorized इंदौर मध्यप्रदेश

इंदौर। इंदौर ने स्वच्छता के साथ-साथ नई इबारत लिख डाली है. यहां एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट बनाया गया है, जिसका शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया. 150 करोड़ की लागत से इस सीएनजी प्लांट को बनाया गया है, जिसमें 550 मीट्रिक टन गीले कचरे का डिस्पोजल होगा. वहीं 17 हजार 500 किलो बायो और 100 मीट्रिक टन कंपोस्ट खाद रोजाना बनेगी. इस प्लांट से जो गैस बनेगी उससे शहर में 400 से अधिक बसें चलाई जाएंगी. साथ ही शहरवासियों को भी सीएनजी गैस की सप्लाई की जाएगी.

दो सालों में 75 शहरों में बनेंगे सीएनजी प्लांट
प्रधानमंत्री ने वर्चुअली इस प्लांट का उद्घाटन करने के साथ ही कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि सीएनजी का ये प्लांट दूसरे शहरों को प्रेरणा देगा. पीएम ने कहा कि आने वाले दो सालों में देश के 75 बड़े शहरों में इस तरह के बायो सीएनजी प्लांट बनाए जाएंगे. ये प्लांट भारत के शहरों को स्वच्छ बनाने, प्रदूषण रहित बनाने, क्लीन एनर्जी की दिशा में बहुत मदद करेगा. इस दौरान पीएम ने कहा कि गोबर धन बायो सीएनजी प्लांट से शहर को रोजाना 17 से 18 हजार किलो बायो सीएनजी गैस मिलेगी, जिससे प्रदूषण कम होगा. साथ ही इस प्लांट में जो जैविक खाद बनेगी, उससे हमारी धरती मां को भी नया जीवन मिलेगा.

पीएम मोदी ने की इंदौर तारीफ
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में इंदौर की भरपूर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस शहर का नाम आते ही मन में आता है स्वच्छता. इंदौर का नाम आते ही मन में आता है नागरिक कतर्व्य. जितने अच्छे इंदौर के लोग हैं, उतना ही अच्छा आपने अपने शहर को बना दिया है. पीएम ने कहा कि इस प्लांट से जो जैविक खाद बनेगी उससे हमारी धरती का कायाकल्प होगा. इस प्लांट से इंदौर शहर में हर रोज करीब-करीब 400 बसें चलाई जा सकेंगी. साथ ही कहा कि इस प्लांट से सैकड़ों युवाओं को किसी न किसी रूप से रोजगार भी मिलने वाला है.

एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट इंदौर

कचरे और गोबर से लोगों को अतिरिक्त आय होगी

PM मोदी ने कहा- बेसहारा मवेशियों से होने वाली परेशानी भी इस गोबर धन प्लांट से कम हो जाएगी। गोबर धन योजना यानी कचरे से ‘कंचन’ बनाने के अभियान का असर हो रहा है। कचरे और गोबर से गैस बनेगी। इससे लोगों को आय भी होगी। इसकी जानकारी जितने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले वो उतना ही अच्छा है। इस प्लांट से CNG के साथ ही 100 टन जैविक खाद भी रोज निकलेगी। CNG से प्रदूषण कम होगा। जीवन जीने में सुविधा बढ़ेगी। हमारी धरती मां को भी नया जीवन मिलेगा। हमारी धरती का कायाकल्प होगा।

PM मोदी ने कहा कि- मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का भी जिक्र करूंगा। मुझे प्रसन्नता है कि काशी में देवी अहिल्या की सुंदर प्रतिमा रखी गई है। जब लोग काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जाएंगे तो इनके भी दर्शन करेंगे।

कोयले के कारखानों में पराली का उपयोग

PM ने कहा- एक और बात पराली की है। इससे हमारे लोग परेशान हो रहे हैं। हमने एक फैसला किया है कि कोयले से चलने वाले बिजली कारखानों में पराली का उपयोग किया जाएगा। इससे किसानों को अतिरिक्त आय होगी। प्रदूषण भी कम होगा। हमने सोलर पावर में दुनिया के पांच देशों में जगह बना ली है। इंदौर की जागरूक बहनों ने कूड़े के प्रबंधन को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है। इंदौर के लोग इसे 6 हिस्सों में अलग-अलग करते हैं, जिससे कूड़े की प्रोसेसिंग और रीसाइक्लिंग हो सकती है। ये अपने आप में देश की बड़ी सेवा है।

इंदौर का प्रयास दूसरे राज्यों के लिए प्रेरणा

LIFE यानी ‘लाइफ फॉर एन्वायर्नमेंट ये देश अपने हर सफाईकर्मी का ऋणी है। हम नियमों का पालन करके और कचरा न फैलाकर उनकी मदद कर सकते हैं। गीले कचरे के निष्पादन का आपका ये प्रयास बहुत ही अहम है। शहर में घरों से निकला गीला कचरा हो, गांव में पशुओं खेतों से मिला कचरा हो, ये सब गोबर धन ही है। शहर के कचरे और पशुधन से गोबर धन, फिर गोबर धन से स्वच्छ ईंधन और फिर ईंधन से ऊर्जा धन। ये शृंखला जीवन धन का निर्माण करती है। इस शृंखला की प्रत्येक कड़ी कैसे एक दूसरे से जुड़ी हुई है, उसके लिए इंदौर का ये प्लांट प्रेरणा देगा। देश के 75 शहरों में इस तरह के प्लांट बनाने पर काम किया जा रहा है। इंदौर का ये प्रयास दूसरे राज्यों को भी प्रेरणा देगा। ये अभियान भारत के शहरों को स्वच्छ और प्रदूषण रहित बनाने ग्रीन एनर्जी की दिशा में बहुत मदद करेगा। अब ताे देश के गांवों में भी हजारों की संख्या में गोबर धन बायो गैस प्लांट लगाए जा रहे हैं।

​​​​​प्लांट से युवाओं को मिलेगी ‘ग्रीन जॉब्स’

उन्होंने कहा कि एक अनुमान है कि इस प्लांट से बनने वाली CNG से करीब 400 बसें चलेंगी। सैकड़ों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। यानी ये ग्रीन जॉब्स को भी बढ़ाने में मददगार होगा। किसी भी चुनौती से निपटने के दो तरीके हैं। पहला उसका तत्कालीन समाधान कर दिया जाए। दूसरा उसको स्थाई समाधान मिले। हमारी सरकार ने बीते सात साल में स्थाई समाधान किए हैं। अब हमारा लक्ष्य शहरों को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करने का है। पहले देव गुराड़िया में भी कचरे का पहाड़ होता था। हर इंदौरवासी को इससे दिक्कत थी, लेकिन इंदौर नगर निगम ने इसे बदल दिया।

इंदौर को वाटर प्लस होने की उपलब्धि हासिल

PM मोदी ने कहा- इंदौर ने हाल ही में वाटर प्लस होने की उपलब्धि हासिल की है। ये भी अन्य शहरों को प्रेरणा देने वाला कदम है। सरकार का प्रयास है कि भारत के ज्यादा से ज्यादा शहर वाटर प्लस बनें। इसके लिए स्वच्छ भारत अभियान पर जोर दिया जा रहा है। हमारे पास तेल के कुएं तो नहीं हैं। पेट्रोलियम के लिए हमें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन बायो फ्यूल के लिए हमारे पास बहुत कुछ है। 2014 में 40 करोड़ लीटर सप्लाई होता था। आज 300 करोड़ से ज्यादा इसकी सप्लाई हो रही है।

5 रुपए किलो गोबर खरीदेगी सरकार: शिवराज सिंह

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड एंड वन नरेंद्र मोदी… जब सब ये कहते हैं तो हमारा सीना गर्व से फूल जाता है। यह भारत की प्रगति का गौरव काल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, वेस्ट टु बेस्ट का मंत्र भी प्रधानमंत्री ने दिया। मध्यप्रदेश इस पर अमल कर रहा है। इंदौर का CNG प्लांट इसी का परिणाम है। पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाकर ‘मैं भी झोलाधारी इंदौर’ अभियान शुरू किया जा रहा है। CNG प्लांट में गोबर का इस्तेमाल भी किया जाएगा। ये गोबर हम आसपास के गांव से 5 रुपए प्रति किलो खरीदेंगे। मध्यप्रदेश में सोलर एनर्जी, बॉयो एनर्जी पर भी काम चल रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए MP में अंकुर अभियान चलाया जाएगा। मैं भी रोज एक पेड़ लगा रहा हूं। अब प्रदेश में 6000 लोग रोज एक पेड़ लगा रहे हैं।

इंदौर स्वच्छता में इतिहास रचेगा: नरोत्तम

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 में एक मंदिर जाते हुए झाड़ू उठाई थी। तब किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि इंदौर स्वच्छता में इतिहास रचेगा। इंदौर ने इस मामले में इतिहास रच दिया है।

इंदौर अद्भुत काम करता है : सिलावट

मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इंदौर जब भी काम करता है अद्भुत करता है। इसका श्रेय इंदौर की जनता को जाता है। स्वच्छता की बात प्रधानमंत्री ने की थी, लेकिन इसे इंदौर की जनता के साथ हम सब मिलकर पूरा किया है। आने वाले सालों में फिर कोई अदभुत काम मिलकर करेंगे।

NIIF ने वैल्यू बेस्ड प्रोजेक्ट्स को सराहा

कार्यक्रम में नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) के प्रबंध निदेशक सुजॉय बोस ने ऑनलाइन उद्बोधन दिया। उन्होंने स्वच्छ भारत को लेकर इंदौर को लीडर बताया। इंदौर के वैल्यू बेस्ड प्रोजेक्ट्स को सराहा और सिस्टम तारीफ की। उन्होंने कहा कि 2000 कर्मचारी लगातार वेस्ट को कलेक्ट कर उस पर काम कर रहे हैं।

विश्व का सबसे बड़ा प्लांट : शंकर लालवानी

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि यह प्लांट एशिया का नहीं, बल्कि विश्व का सबसे बड़ा प्लांट बन जाएगा। इस पर अधिकारी रिसर्च कर रहे हैं। PM नरेंद्र मोदी ने लाल किले से स्वच्छता को लेकर आह्वान किया था। उसे शहरवासियों ने पूरा किया है। इंदौर को स्वच्छता में जब पांचवीं बार अवार्ड मिल रहा था तो PM ने लगातार पांच बार मेरी पीठ थपथपाई थी। उन्होंने बताया था कि कचरे से भी पैसा कमाया जा सकता है। 98 प्रतिशत गीला कचरा शुद्ध है। इससे अच्छी क्वालिटी की गैस बनेगी। इंदौर की देशभर में तारीफ होती है। कचरा जलने से रोकने पर एयर क्वालिटी बेहतर हुई है। अब बसों से भी कम होगा प्रदूषण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *