भूमाफिया इस्लाम पटेल ने सिलिंग की जमीन पर अवैध फार्म हाउस बनाया था। पटेेल ने सरकारी जमीन पर अवैध काॅलोनियां काटकर कई लोगों को प्लाॅट बेचे थे। खजराना क्षेत्र में बने उसके फार्म हाउस को हटाने के लिए पहले नगर निगम ने उसे नोटिस दिया था, लेकिन तय समय देने के बाद भी पटेल ने उसे नहीं हटाया।
इसके बाद शनिवार सुबह नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और बुलडोजरों से निर्माणों को तोड़ना शुरू कर दिया। दो घंटे में चार हजार वर्गफीट मेें बना फार्म हाउस मलबे में तब्दील हो गया। पटेल के परिवार ने अफसरों से कुछ समय भी मांगा, लेकिन उन्होंने नोटिस का हवाला देकर निर्माण तोड़ दिया।
स्विमिंग पूल और गार्डन भी बनाया था
पटेल ने फार्म हाउस के चारों तरफ ऊंची बाउंड्रीवाॅल बनाई थी। भीतर गार्डन भी विकसित किया गया था और महंगे पौधे लगाए गए थे। एक हजार वर्गफुट मेें स्विमिंग पूल भी बनाया था। उसमें पानी भी भरा गया था। फार्म हाउस का काम चल रहा था और कुछ दिनों बाद उसका उद्घाटन होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही निगम ने फार्म हाउस की सूरत बिगाड़ दी। अब नगर निगम तोड़ने के एवज में खर्च हुई राशि भी भूमाफिया से वसूलेगी।