
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के एक फरमान से पूरे शिक्षा विभाग में नाराजगी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर शिक्षकों की ड्यूटी भिखारियों को ढूंढने में लगाई है जिससे शिक्षकों में खासा नाराजगी है। ग्वालियर जिला शिक्षा अधिकारी ने इसके लिए बाकायदा लिखित में आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में महिला बाल विकास विभाग के विशेष अभियान का जिक्र किया गया है। हायर सेकेंडरी स्कूल के कुछ प्राचार्य और शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। आदेश में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए सड़क पर रहने वाले बच्चों के पुनर्वास और उन्हें मुख्य धारा में लाने की बात कही गई है। आदेश में तारीख के साथ बाकायदा 9 घण्टे भिखारियों को ढूढ़ने का समय तय किया गया है।

