
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास पर भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सीएम और केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निवास पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ मध्य प्रदेश की प्रगति एवं विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।
