
भोपाल। मध्यप्रदेश के रहवासियों के लिए इस महीने छुट्टी को लेकर अच्छी खबर है। इस महीने लंबा वीकेंड मिलेगा। अगले हफ्ते 5 दिन में 4 छुट्टियां है। 10, 12, 13 और 14 अप्रैल को सरकारी छुट्टी है। 11 अप्रैल को लीव लेने पर लगातार पांच दिनों का अवकाश मिल सकता है।
कब क्यों अवकाश
10 अप्रैल (गुरुवार)- महावीर जयंती
12 अप्रैल (शनिवार)- दूसरा शनिवार
13 अप्रैल (रविवार) – रविवार
14 अप्रैल 2025 (सोमवार) – डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती
एक मई से स्कूलों की छुट्टियां
1 मई से 31 मई तक (शिक्षकों के लिए)
1 मई से 15 जून तक (विद्यार्थियों के लिए)
दशहरा अवकाश
1 से 3 अक्टूबर तक
दीपावली अवकाश
18 से 23 अक्टूबर तक
शीतकालीन अवकाश
31 दिसम्बर 2025 से 04 जनवरी 2026 तक