इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 14 जनवरी को होने वाले भारत अफगानिस्तान टी 20 मैच के टिकट की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। कालाबाजारी करने वाले सात आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा। इनके पास से मैच के 86 टिकट भी जब्त हुए हैं।
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि चोइथराम मंडी क्षेत्र में कुछ लोग क्रिकेट मैच के टिकट की कालाबाजारी कर रहे है। टीम ने घेराबंदी कर 7 लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के नाम रवि गुप्ता निवासी विजय नगर इंदौर, आयुष सहाय निवासी भोपाल, हुसैन खान, फारुक खान दोनों निवासी आजाद नगर इंदौर, पारस, सुनील धाकड़ और बबलू धाकड़ तीनों नीमच के निवासी है।आरोपियों के कब्जे से 86 टिकट जब्त किया है। बरामद टिकट की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई गई है। बताया गया कि आरोपियों ने अलग-अलग ई मेल आईडी का उपयोग कर Paytm insider web site से ऑनलाइन टिकटें बुक की थी। फिलहाल पुलिस भारी पैमाने पर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की टिकटों की कालाबाजारी करने वाले मुख्य सरगना की तलाश में जुटी हुई है।