मध्य प्रदेश में बसपा ने अपने पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. आइए जानते हैं इस सूची में पार्टी ने किसे कहां से टिकट दिया है. बहुजन समाज पार्टी ने अपनी 5 उम्मीदवारों की लिस्ट में मुगावली विधानसभा सीट से मोहन सिंह यादव को, चंदेरी विधानसभा सीट से बीरेंद्र सिंह यादव को, हटा विधानसभा सीट से भगवान दास चौधरी को, हरसूद विधानसभा सीट से विजय सिंह उईके को, त्योंथर विधानसभा सीट से देवेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.
114 उम्मीदवारों की घोषणा
दरअसल, अभी तक बसपा प्रदेश में 114 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है. कहा जा रहा है कि बसपा चंबल से लेकर बुंदेलखंड तक सीटों पर फोकस कर रही है. आदिवासी वोटर्स को लुभाने के लिए बसपा ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन भी किया है. पार्टी ने दावा किया है कि इस बार उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में किंगमेकर की भूमिका निभाएगी.
रुस्तम सिंह के बेटे ने थामा बसपा का दामन
इसी तरह पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रुस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह ने बसपा का दामन थाम लिया है. बताया जाता है कि कुछ दिनों से रुस्तम सिंह और उनके बेटे कांग्रेस तथा बसपा दोनों के संपर्क में थे. राकेश सिंह मुरैना से टिकट चाह रहे थे लेकिन बीजेपी ने रघुराज सिंह कंसाना को उम्मीदवार बना दिया है. हालांकि,अभी राकेश सिंह को बीएसपी ने टिकट नहीं दिया है है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.