
छिंदवाड़ा :मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है। छिंदवाड़ा में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पढ़े लिखे हैं, लेकिन उन्हें सलाह देने वाले गलत लोग हैं।दरअसल, गौरीशंकर बिसेन से पत्रकारों ने पार्टियों के साथ की गई अभद्रता को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान को लेकर सवाल किया था, जिस पर उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, ‘कमलनाथ जी ने कहा कि मैंने आदिवासी अधिकारी के साथ अभद्रता की, वह अधिकारी आदिवासी नहीं था। कमलनाथ जी को मुझसे बात करनी थी। कमलनाथ जी पढ़े लिखे हैं, लेकिन उनके सलाहकार उन्हें गलत सलाह देते हैं।’
आबकारी नीति पर यह कहा
पूर्व मंत्री बिसेन ने कहा कि आबकारी नीति है, सभी पक्षों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। सरकार सभी वर्ग से बात करती है, उसके हिसाब से ही आबकारी नीति बनाती है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा शराब नीति के विरोध को लेकर पूछे गए सवाल पर बिसेन ने यह जवाब दिया।