इंदौर:सचिन पायलट के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गद्दार वाले बयान ने कांग्रेस में हलचल पैदा कर दी है। मध्यप्रदेश के बाद भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में प्रवेश करना है। आलाकमान चाहता है कि यात्रा राज्य में प्रवेश से पहले यह मामला सुलझ जाए। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन अपने दूत राजस्थान भेज रहे हैं, जो अशोक गहलोत और सचिन पायलट से मुलाकात करेंगे। इस बीच राजस्थान कैबिनेट में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा है कि 80 फीसदी विधायक सचिन पायलट के साथ हैं। अशोक गहलोत इसलिए बने हुए हैं, क्योंकि उन पर पार्टी आलाकमान का हाथ है।
मांडू में एशियाई सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे 16 देशों के प्रतिनिधि, ऐतिहासिक धरोहरों का किया भ्रमण
धार जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में आयोजित एशियाई सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को 16 देशों और 13 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से करीब 200 विदेशी प्रतिनिधि…