रांची
क्रिकेट से दूर चल रहे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक नई जीप खरीदी है। धोनी को जीप कंपनी की ग्रैंड चिरोखी ट्रैकहॉक के साथ झारखंड की राजधानी में देखा गया। धोनी जब अपनी लाल रंग की मिडसाइड एसयूवी लेकर राजधानी की सड़कों पर निकले तो लोगों ने कौतूहल से अपने इस सुपरस्टार खिलाड़ी और उनकी नई जीप को देखा।
पिछले महीने धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने अपने गैराज में एक नई एंट्री की तस्वीर साझा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर धोन को टैग करते हुए कॉमेंट किया- ‘वेलकम होम #Redbeast. माही तुम्हारा खिलौना घर आ गयाहै। तुम्हें वाकई बहुत मिस कर रहा है।’ भारत में जीप की इस कार की कीमत 80 से 90 लाख रुपये है। धोनी के पास कई हाई एंड कारें और एसयूवी हैं। वह फेरारी 599 जीटीओ, हमर एच2 और जीएमसी सिएरा के मालिक हैं। साथ ही उनके पास कावासाकी निंजा एच2, कांफेडेटर हेलकैट, बीएसए, सुजुजी हायाबुजा और नार्टन विंटेज बाइक्स भी हैं।
राजस्थान के रजवाड़ों ने पंजाब को चटाई धूल, 50 रन से दी करारी शिकस्त, आर्चर ने झटके 3 विकेट
आईपीएल में आज डबल हेडर के दूसरे रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 50 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. यह मैच चंडीगढ़…