
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को महामुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों और पाकिस्तानी गेंदबाजों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। टीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप में जहां रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं, पाकिस्तान की बॉलिंग लाइन अप शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शादाब खान और मोहम्मद नवाज जैसे गेंदबाजों से सजी हुई है। ऐसे में मुकाबला रोचक रहने वाला है।



