इंदौर:शहर के सरकारी दफ्तरों में 15 अप्रैल के बाद मंडी, नगर निगम, IDA कलेक्टर कार्यालय सहित सभी प्रशासनिक दफ्तरों में 45 से ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति तभी प्रवेश कर सकते हैं जब उन्होंने वैक्सीन लगवा लिया हो और उसका सर्टिफिकेट या फोटो उनके पास हो। कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि आपको कोई भी सरकारी काम हो या सरकारी कार्यालय में आपको एंट्री तभी मिलेगी जब कोविड-19 वैक्सीन का सर्टिफिकेट आपके पास होगा। बिना सर्टिफिकेट वाले व्यक्ति को ऑफिस में एंट्री नहीं दी जाएगी। मीडिया से चर्चा कर व ट्वीट करते हुए यह जानकारी मनीष सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के प्रति लोगों को गंभीरता लाना होगा। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि मास्क को लेकर रोको टोको उनके आदेश से हो रहा है, और इसका विरोध करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध करने वालों को जेल भी भेजा जाएगा।
प्रसाशन की मानें तो अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से होने वाली 80 फीसदी मौतें 45 साल से अधिक उम्र के लोगों में ही हुई हैं। इससे साफ जाहिर है इस उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने से कोरोना से होने वाली मौतों पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है। सरकार की ओर से ये भी साफ किया गया है कि एक बार प्रतीकात्मक चित्र को वैक्सीन लग जाने के बाद 45 साल से नीचे उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी।