नए साल में खजराना गणेश में उमड़ी भक्तों की भीड़

Uncategorized प्रदेश

खजराना गणेश मंदिर में वैसे तो पूरे साल भक्तों की भीड़ रहती है, लेकिन साल के पहले दिन और भगवान गणेश का दिन बुधवार होने के चलते खजराना गणेश मंदिर में रात 12 बजे खजराना गणेश की आरती में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे।
पूरा साल सुखमय और आनंद मंगल हो इसके लिए साल के पहले दिन भगवान गणेश से श्री गणेश करा लोगों ने नव वर्ष के आगमन के मौके पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में रात्रि 12 बजे आयोजित होने वाली महाआरती के लिए रात 10 बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। रात 11 बजे बड़ी संख्या में भक्त मंदिर के गर्भ गृह के बाहर और परिसर में स्थान ले चुके थे। इस दौरान जिला प्रशासन पुलिस विभाग और मंदिर समिति द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं को दरकिनार करते हुए भक्तों को जहां जगह मिली वहीं से प्रवेश कर लिया। गर्भ गृह के बाहर तक पहुचने के लिए भक्तों को काफी धक्का मुक्की से गुजरना पड़ा। ठीक 12 बजे मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट, पंडित जयदेव भट्ट, पंडित नानू भट्ट आदि ने भगवान गणेश जी की आरती की और भक्तों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।वर्ष की शुरुआत भगवान गणेश जी के दर्शन से करने की परंपरा के तहत आज वर्ष 2020 के पहले दिन लगभग 3 लाख भक्तों के मंदिर पहुंचने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *