भाजपा विधायक के समर्थकों के कब्जों पर चला बुलडोजर

Uncategorized प्रदेश

मध्यप्रदेश में चल रही भू-माफियाओं पर अतिक्रमण विरोधी मुहिम के चलते इंदौर के कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड पर बनी दुकानों को नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया और साथ ही क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश धनश्याम चैधरी और जीतू चैधरी के कब्जे हटाएं गए।
गौरतलब है कि माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन समेत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला के क्षेत्र में अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाए गए। कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड पर कई धार्मिक आयोजन एवं नवरात्र में विधायक रमेश मेंदोला द्वारा गरबों का आयोजन किया जाता है, यही वजह है कि यहां जो दुकानें बनी हुई थी, वह भी क्षेत्रीय विधायक के संरक्षण में बनी हुई थी। बता दें कि, यह आरोप अक्सर लगते रहते हैं की ऑपरेशन क्लीन के तहत यह कार्रवाई राजनीतिक रसूख रखने वाले भाजपा और कांग्रेस नेताओं पर नहीं होती है। पर यहां कार्रवाई नेताओं के संरक्षण में पल रहा अवैध अतिक्रमण पर भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *