छोटे पर्दे के सितारों को देखने उमड़ा जनसैलाब

Uncategorized देश मनोरंजन

प्यारो मध्य प्रदेश म्हारो न्यारो मध्य प्रदेश
इंदौर वासियों का इंतजार हुआ खत्म आईटीए अवार्ड की हुई रंगारंग शुरुआत
छोटे पर्दे के सितारों को देखने उमड़ा जनसैलाब
इंदौर :टेलीविजन की दुनिया के सबसे मशहूर अवॉर्ड इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड ने सबका इंतजार खत्म करते हुए आकृति मेहरा के “प्यारो मध्य प्रदेश म्हारो न्यारो मध्य प्रदेश” गीत और रागिनी मक्कर के नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

कार्यक्रम के होस्ट आदित्य नारायण ,जिन्होंने आते साथ ही इंदौर वासियों का दिल जीत लिया।
शुरुआत में आभा चौधरी और नितिन सिंह के डिजाइन किए हुए कॉस्टयूम को टीवी कलाकारों ने प्रस्तुत किया।इसके बाद विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड मिलने का सिलसिला शुरू हुआ।

इसके बाद डांस एवं सिंगिंग परफॉर्मेंस हुए जिसने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में कीकू शारदा के हसगुल्लो ने इंदौरियो को खूब रोमांचित किया और खूब हँसाया। कृष्णा अभिषेक की चुटकियों ने भी इस शाम को लहलहा दिया। कीकू शारदा ने बाद में आदित्य के साथ शो को होस्ट भी किया।


जिसमें बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट विजुअल इफैक्ट्स, बेस्ट टेलीप्ले, बेस्ट रियलिटी शो बेस्ट डायरेक्टर ड्रामा, बेस्ट डायरेक्टर कॉमेडी, बेस्ट डायरेक्टर माइथालोजिकल, बेस्ट इवेंट, बेस्ट ओरिजिनल फिल्म, बेस्ट एडिटर, बेस्ट डॉक्युमेंट्री ,बेस्ट म्यूजिक कोम्पोजीशन , बेस्ट सिंगर, बेस्ट डायलॉग कॉमेडी , बेस्ट डायलॉग ड्रामा आदि कैटेगरी में अवार्ड दिए गए। बेस्ट रियलिटी शो का अवार्ड कौन बनेगा करोड़पति कथा बेस्ट डायरेक्टर ड्रामा का अवार्ड कपिल शर्मा को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *