मैग्नीफिसेंट एमपी में तहसीलदारों को सौपें गये दायित्व

Uncategorized प्रदेश

इंदौर में आयोजित होने वाले मैग्नीफिसेंट एमपी कार्यक्रम के लिये व्यापक तैयारियां जारी हैं। इस कार्यक्रम के सुचारू व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौपें जा रहें हैं। इसी सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव के आदेशानुसार तहसीलदारों को विभिन्न दायित्व सौपें गये हैं।

इस संबंध में जारी आदेशानुसार तहसीलदार श्री सुदीप मीना को विमानतल की समस्त व्यवस्था के प्रभारी सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह तहसीलदार श्री अवधेश चतुर्वेदी और नायब तहसीलदार श्री जयेश प्रताप सिंह को होटल सायाजी तथा तहसीलदार श्री धीरेन्द्र पाराशर और नायब तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा को होटल रेडीशन का दायित्व सौंपा गया है। उक्त अधिकारी मैग्नीफिसेंट एमपी कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों ठहरने, आगमन एवं प्रस्थान के समय उपस्थित रहकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेगें।

कार्यक्रम के सुचारू व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौपें जा रहें हैं। इसी सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव के आदेशानुसार तहसीलदारों को विभिन्न दायित्व सौपें गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *