बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने किया मतदान, कहा- मध्य प्रदेश में इस बार भी खिलने जा रहा है कमल

ग्वालियर

ग्वालियर.: मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है. जो शाम 6 बजे तक होगी. इसके लिए 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री एवं दिमनी से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने भी मतदान किया. तोमर ने मुरार स्थित शासकीय स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की चाय पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार सभी BJP के समर्थन में मतदान कर रहे हैं. खुद चाय पीते हुए मतदान पर नजर रख रहा हूं. लोगों से मतदान करने की अपील कर रहा हूं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भी हैं. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में इस बार भी कमल खिलने जा रहा है. लोग विकास की ओर देखकर मतदान कर रहे हैं. दिमनी विधानसभा से मैं खुद चुनावी मैदान में हूं. दिमनी की तस्वीर भी अच्छी है और दिमनी की तकदीर भी अच्छी है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “पूरे मध्य प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है. भाजपा के पक्ष में वातावरण है. केंद्र, राज्य सरकार की योजनाओं और विकास को पसंद किया जा रहा है और इसके आधार पर मैं विश्वासपूर्वक कह सकता हूं कि भाजपा मध्य प्रदेश में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाएगी.”
गौरतलब है कि प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 88 लाख, महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 72 लाख है. नक्सल प्रभावित होने की वजह से बालाघाट जिले की बैहर, लांजी और परसवाड़ा, मंडला जिले की बिछिया और मंडला सीटों के 55 बूथों और डिंडोरी जिले के 40 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *