हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी: ग्वालियर-अहमदाबाद फ्लाइट आज से शुरू

ग्वालियर मध्यप्रदेश

ग्वालियर। ग्वालियर में हवाई यात्रियों के लिए आज बड़ी ख़ुशख़बरी का दिन है। अकासा एयरलाइंस की ग्वालियर-अहमदाबाद सेक्टर फ्लाइट का उद्घाटन आज 1 फरवरी (गुरुवार) को दोपहर 12.40 बजे केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह करेंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुरैना से वर्चुअली जुड़ेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रद्यु्न सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री, नारायण सिंह कुशवाह, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और मोहन सिंह राठौर विधायक उपस्थित रहेंगे।

अकासा एयरलाइंस की साप्ताहिक फ्लाइट का ये रहेगा शेड्यूल 

  • ग्वालियर से दोपहर 1:20 बजे रवाना होकर 2:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
  • अहमदाबाद से सुबह 10:55 बजे रवाना होकर दोपहर 12:45 पर ग्वालियर आएगी।
  • 4389 रुपए होगा ग्वालियर से अहमदाबाद का शुरुआती किराया।
  •  ग्वालियर से अहमदाबाद का सफर डेढ़ घंटे में तय होगा। 
  • अहमदाबाद से ग्वालियर का सफर एक घंटे 50 मिनट में तय होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *