ग्वालियर। बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म को लेकर हर तरफ से समर्थन मिल रहा है. इस फिल्म को जिसने भी देखा वो रो पड़ा और सोशल मीडिया पर थियेटर से बाहर निकलते लोगों के व्यूज और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.इस मूवी में कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया गया है. मूवी को कई राज्यों ने टैक्स फ्री भी कर दिया है. फिल्म के डारेक्टर विवेक अग्निहोत्री का ग्वालियर से भी नाता रहा है. उन्होंने बचपन के कुछ साल ग्वालियर की जवाहर कॉलोनी में बिताए हैं. उनके पिता तत्कालीन विक्टोरिया कॉलेज जो कि वर्तमान में एमएलबी कॉलेज के नाम से जाना जाता है, उसमें संस्कृत के प्रोफेसर थे. ग्वालियर में उनके बचपन के दोस्त डॉ मुकुल तिवारी ने बताया कि विवेक को बचपन से डायरेक्शन करने की आदत थी. वो खेल में भी हम लोगों को बताया करता था. मुकुल कहते हैं कि विवेक की फिल्म में कश्मीरी पंडितों का दर्द और उन दिनों की घाटी की सच्चाई दिखाई गई है.
मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी
भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…