पूर्व MLA की अनुशासनहीनता, ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी आगे ले जाने से मना किया तो बोले- फांसी पर लटका देना

राजगढ़

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में 25 जून से 29 जून तक आयोजित पांच दिवसीय बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम के लिए पुलिस व प्रशासन ने चाक-चौबन्द  सुरक्षा व्यवस्था की थी, जिसे भाजपा के जनप्रतिनिधि पचा नहीं पाए। राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक गौतम टेटवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ट्रैफिक पुलिस के द्वारा गाड़ी आगे ले जाने से मना करने पर भी उनसे बहस करते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसमें वे कह रहे हैं कि मुझे फांसी पर लटका देना, लेकिन मैं गाड़ी निकाल कर रहूंगा।वहीं, ट्रैफिक पुलिस से पूर्व विधायक वीडियो में यह बात भी बोलते नजर आ रहे हैं कि तुम्हारी मुझसे दुश्मनी है इसलिए तुम मुझे मेरी गाड़ी को आगे जाने नहीं दे रहे हो और भाजपा विधायक खुद ही बेरीकेट्स हटाकर गाड़ी निकालने लगे। वहीं, ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी के द्वारा भाजपा के पूर्व विधायक का वीडियो भी बनाया गया, जो कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आमजन अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नज़र आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *