पेश होने के बाद इंदौर नगर निगम बजट पर सुझावों की ‘राजनीति’

इंदौर प्रदेश मध्यप्रदेश

इंदौर।

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े इंदौर नगर निगम का सालाना बजट मंगलवार को दिनभर राजनीति के गणित में उलझा नजर आया। बजट का पूरा मसौदा निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सोमवार को ही निगम प्रशासक (संभागायुक्त) पवन शर्मा को सौंप दिया था और उम्मीद थी कि यह मंगलवार को पारित हो जाएगा। उधर सुबह होते ही बजट पर राजनीतिक सक्रियता शुरू हो गई और भाजपा विधायकों से सुझाव मांगे जाने लगे। सुझावों की इस राजनीति के कारण देर शाम तक भी बजट पारित नहीं हो सका। हालांकि प्रशासक का कहना था कि बजट पर अध्ययन चल रहा है और यह बुधवार को पारित हो जाएगा। इस बीच नगर निगम में भी बजट में बदलाव को लेकर कवायद चलती रही और गहमागहमी भी बनी रही। अधिकारी असमंजस में थे और कोई कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *