नर्मदा के द्वितीय चरण में उपकरणों का काम हुआ पूरा

Uncategorized प्रदेश

इंदौर में नर्मदा के द्वितीय चरण में उपकरणों की फिटिंग का कार्य बुधवार को पूरा हो गया। इसके कारण पंप शाम को चालू हो सके। इसी के चलते गुरुवार को पश्चिमी क्षेत्र की 8 टंकियों से सप्लाय नहीं हो सकेगा।
जलकार्य समिति प्रभारी बलराम वर्मा ने बताया नर्मदा द्वितीय चरण के पम्प हाउस 2, 3, 4 और 5 में ऐक्चूएटर लगाने व टेस्टिंग, प्रेशर ट्रांसमिटर लगाने का कार्य, वाल्व बदलने का कार्य तथा 1200 एमएम के फ्लो मीटर के लीकेज का सुधार बुधवार को पूरा हो गया। इसके लिए सुबह 8 बजे से साढ़े 6 बजे तक का शट डाउन लिया गया। बिजलपुर कंट्रोल रूम के पास 900 एमएम का फ्लो मीटर भी लगाया गया। इसके कारण गुरुवार को अन्नपूर्णा, राजमोहल्ला, सदर बाजार, सुभाष चैक, नरवल, अगरबत्ती कॉम्प्लेक्स, भंवरकुआं और खातीवाला टैंक की टंकियां खाली रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *