जानिए क्यों हटाया गया दमोह के कलेक्टर और एसपी को ,

प्रदेश राजनीति

दमोह : मध्य प्रदेश सरकार ने दमोह जिले के कलेक्टर और एसपी का तबादला कर दिया है। 2 मई को उपचुनाव के परिणाम आते ही भोपाल में बैठे बड़े राजनीतिज्ञों के द्वारा जो सलाह दी गई उसके अनुसार कलेक्टर और एसपी पर गाज गिरना उस वक्त ही तय हो गया था। जिस वक्त राहुल सिंह लोधी अपने कांग्रेस के प्रत्याशी से हार गए थे । अमूमन माना जाता है सत्ता में जिसकी सरकार होती है। उपचुनाव अधिकतर वही जीता है , लेकिन ऐसा दमोह में ना हो सका। जबकि भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक, मंत्री और स्वयं मुख्यमंत्री भी दमोह की जनता को समझाने के लिए तथा अपने पक्ष में वोट करने के लिए गए । लेकिन फिर भी अपना प्रत्याशी नहीं जिता पाए ।उसी के तहत आज 7 मई को कलेक्टर और एसपी के तबादले किए गए हैं। जबकि कलेक्टर और एसपी के द्वारा ऐसा कोई भी कार्य नहीं हुआ है जिसकी वजह से उन्हें हटाया जाता।

दमोह जिले के नए कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य और पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीबार को बनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *