मैनपुरी से ग्वालियर में खपाने लाया गया हथियारों का जखीरा पकड़ा

Uncategorized प्रदेश

ग्वालियर;भिंड में पुलिस ने हथियारों के एक सप्लायर को पकड़ा है। उसके पास से हाफ बट की पांच बंदूकें, 315 बोर के चार कट्टे और 315 बोर के 10 कारतूस जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार, हथियारों की खेप उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से आई थी। पकड़ में आया आरोपित मुख्य सप्लायर है। भागने वाले तीनों आरोपित हथियार खपाते थे।

टीआइ उदयभान सिंह यादव ने बताया कि मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर दो बाइक पर सवार चार लोगों को घेरा गया तो तीन भाग निकले। एक को दबोच लिया गया। उसने अपना नाम इंद्रेश उर्फ पंकज चौहान पुत्र पूरन सिंह चौहान निवासी ग्राम जासमई थाना बेवर जिला मैनपुरी बताया। इंद्रेश के पास हथियार और कारतूस मिले।

इंद्रेश ने पुलिस को बताया कि भागने वालों में टाटा ओझा निवासी भिंड, रविकांत पंडित निवासी सींगपुरा ऊमरी, जितेंद्र गुर्जर निवासी भिंड थे। तीनों हथियारों के विक्रेता थे। इंद्रेश ने पुलिस को बताया कि वे यह हथियार लेकर ग्वालियर जाने की तैयारी में थे। वहां इन हथियारों को खपाया जाना था। वह मैनपुरी से हाफ बट की बंदूक 10 हजार रुपये और कट्टा सात हजार रुपये में लाता है। तीनों साथी कमीशन पर उसे बेचते 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *