उज्जैन :प्रतिबंध के बाद भी रखे ताजिये, दीदार को उमड़ी भीड़, पुलिस ने 7 लोगों पर केस दर्ज किया

Uncategorized प्रदेश

खाचरौद में प्रतिबंध के बावजूद ताजियों को सावर्जनिक स्थानों पर रखा गया। पुराना थाने के समीप एक इमामबाडे़ के बाहर रखे ताजिये के दीदार के लिए बड़ी संख्या में समाजजन पहुंचे। इस दौरान बैंड-बाजे भी बजाए गए। इस धार्मिक कार्यक्रम का वीडियाे सामने आने पर विरोध शुरू हाे गया, जिसके बाद पुलिस ने संबंधिताें के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

प्रतिबंध के बाद भीड़ एकत्रित होने पर लोगों ने मुद्दा उठाया।

प्रतिबंध के बाद भीड़ एकत्रित होने पर लोगों ने मुद्दा उठाया

शासन के निर्देश नहीं मानने पर विहिप पदाधिकारियों ने सीएम के नाम तहसीलदार आरके गुहा को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि 27 अगस्त को खाचरौद में पुराने थाने क्षेत्र में विशेष समुदाय द्वारा ताजिये बाहर रखकर लोगों की भीड़ एकत्र करवाई जा रही है, जो शासकीय आदेशों की अवहेलना है। मामले को लेकर खाचरौद पुलिस ने सात नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर भी की है।

विहिप पदाधिकारियों ने मांग की है कि समुदाय द्वारा लगाई जाने वाली भीड़ पर राेक लगाई जाएं। इस मौके पर राकू चौधरी, मेहरबानसिंह, दीपक चौधरी, देवेंद्र सेन, हेमू चंदेल, महेश सोनी, रोहित खंडायत, चेतन राठौर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *