पारी शुरु करते ही एक्शन में शिवराज

Uncategorized प्रदेश

मप्र के मुख्यमंत्री पद की चैथी बार शपथ लेने के बाद शिवराज सिंह चैहान एक्शन मोड में आ गए हैं। राजभवन से सीधे मंत्रालय पहुंचकर उन्होंने कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए आधी रात तक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बीच मप्र विस की तीन दिनी बैठक मंगलवार से बुलाई गई है। इसमें पहले ही दिन शिवराज बहुमत साबित करेंगे। उधर विस स्पीकर एनपी प्रजापति ने भी सोमवार रात इस्तीफा दे दिया।
मुख्यमंत्री चैहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंगलवार से किसी भी सूरत में लॉक डाउन के दौरान कोई भी घरों से बाहर न निकले, सिवाए उन लोगों को छोड़कर जो अत्यावश्यक सेवाओं के अधीन काम में लगे हैं या जिनको जरूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए छूट दी गई है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए कई अन्य निर्देश भी दिए।मुख्यमंत्री शिवराज ने मंत्रालय में कुर्सी संभालने से पहले भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने अपने काम संभालने की फाइल पर हस्ताक्षर किए और अधिकारियों से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों का फोल्डर मांगा। मुख्यमंत्री के कार्यभार ग्रहण करने के दौरान वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव, डॉ.नरोत्तम मिश्रा, डॉ.सीतासरन शर्मा, विश्वास सारंग सहित अन्य विधायक और अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *