कांग्रेस ना डाल सके भाजपा विधायकों पर डेरे, 106 विधायको को भाजपा ने भेजा दिल्ली

Uncategorized देश प्रदेश

मध्य प्रदेश में दिनभर चले सियासी घटनाक्रम के बाद मंगलवार शाम को भाजपा ने सत्ता के लिए मोर्चाबंदी शुरू कर दी। भोपाल में विधायक दल की बैठक के बाद सभी विधायकों को दिल्ली रवाना कर दिया गया। विधायकों को पार्टी दफ्तर से सीधे एयरपोर्ट भेजा गया और उन्हें सामान लेने के लिए घर जाने की इजाजत भी नहीं दी गई।
यह फैसला दिल्ली में नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा की मुलाकात के बाद लिया गया। यह मुलाकात चुनाव समिति की बैठक के बाद हुई थी। चुनाव समिति की बैठक शाम करीब 6.15 बजे शुरू हुई और एक घंटे तक चली। इसी दौरान भोपाल में भी पार्टी मुख्यालय पर विधायक दल की बैठक हुई। मालूम हो कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार का संकट बढ़ता जा रहा है। आज बीजेपी की विधायक दल की बैठक के बाद तय किया गया कि कांग्रेस बीजेपी विधायकों पर डोरे डाल सकती है। ऐसी सूरत में विधायकों को एकजुट रखने के लिए बीजेपी के सभी विधायकों को भोपाल से बाहर किसी स्थान पर रखा जाएगा.बीजेपी चार्टर प्लेन से 106 विधायक दिल्ली भेजे गए। ओर रात करीब पौने ग्यारह बजे की चार्टर फ्लाइट से दिल्ली पहुँचे ये सभी विधायक दिल्ली या गुरुग्राम के होटल में ठहराए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *