CG: रिटायर्ड आईएफएस राकेश चतुर्वेदी ने थामा भाजपा का दामन

कोरबा छत्तीसगढ़

कोरबा.

रिटायर्ड आईएफएस राकेश चतुर्वेदी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान राकेश चतुर्वेदी ने भाजपा की सदस्यता ली। मंत्री ओपी चौधरी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि भाजपा में लगातार लोग शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस एक डूबती नाव है, जिसे छोड़कर सभी भागना चाहते हैं कांग्रेस के जो अच्छे लोग हैं वह वापस भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी और लखनलाल देवांगन समेत भाजपा के बड़े नेता और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। हालाँकि इस दौरान अमित शाह कटघोरा नहीं पहुंचे थे। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के सेवानिवृत्त अफसर राकेश चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधान मुख्य वन संरक्षक भी रह चुके हैं। 1985 बैच के IFS अफसर रहे राकेश चतुर्वेदी 2022 सितंबर में सेवानिवृत्त हुए थे। इसके ठीक दो महीने बाद तत्कालीन भूपेश सरकार ने पोस्ट रिटायरमेंट ज्वाइनिंग देते हुए छत्तीगसढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था। इस पद पर उनकी नियुक्ति तीन सालो के लिए की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *