सिंधिया के बयान से प्रदेश में राजनीति गर्माई

Uncategorized

 चुनावी वादे पूरे न होने पर पूर्व  केंद्रीय मन्त्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम कमलनाथ को सड़क पर उतरने की धमकी दे चुके है। सिंधिया बायन के बाद कमलनाथ ने कहा कि तो उतर जाएं न जवाब के बाद मामला बढ़ता जा रहा है। इसी बीच इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने सिंधिया को हनुमान मंदिर में आमंत्रित किया। सिंधिया लोकसभा चुनाव में हार के बाद से प्रदेश के पीसीसी चीफ बनाने की कवायद में लगे है। उनके समर्थक और मंत्री  उन्हें यह पद देने की मांग करते रहते है। उधर सिंधिया शुरू से ही सरकार को लेकर अपने आक्रामक तेवर अपनाते रहे है। जिसके चलते कई बार उनके दूसरी पार्टी में जाने या फिर क्षेत्रीय दल बनाने की अटकलें लगने लगती है। हालांकि स्वयं सिंधिया इनको सिरे से खारिज कर चुके है । टीकमगढ़ में अतिथि शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार ने वचनपत्र का वादा पूरा नहीं करती है तो मैं स्वयं सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरुंगा। सिंधिया के बयान पर चुप्पी तोड़ते हुए कमलनाथ ने आक्रामक अंदाज में कहा कि तो उतर जाएं न। इस बीच भाजपा विधायक मेंदोला का एक पत्र खुब वायरल हो रहा है।  यह पत्र उन्होंने सिंधिया को लिखा है । इसमी उन्होंने कांग्रेस में सिंधिया के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर चिंता जताई है और उन्हें इंदौर में हनुमान मंदिर पर आयोजित सुंदरकांड में शामिल होने का न्योता भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *