पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर रविवार रात को भीषण हादसा हो गया. हादसा इतना भयंकर था कि इसमें लगभग 48 वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए.
घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. एएनआई के अनुसार यह हादसा पुणे के पास नवाले ब्रिज पर हुआ है. इस हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये हादसा किस वजह से हुआ.
इस हादसे में करीब 30 लोग जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुणे दमकल विभाग और मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के कर्मचारी राहत-बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इस घटना में घायल हुए लोगों को फिलहाल निकाला जा रहा है.
स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार हादसा एक ट्रक कंटेनर के ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है. ब्रेक फेल होने के बाद ट्रक ने कई गाड़ियों को रौंद दिया. पुलिस के अनुसार यह हादसा रात 9 बजे हुआ है.
ट्रक से हुए हादसे के बाद सड़क पर तेल फैल गया जिस वजह से दूसरी गाड़ियों को ब्रेक लगाने में दिक्कत आई और इस वजह से कई गाड़ियां एक दूसरे से भिड़ गईं.