कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने ही अपील

Uncategorized प्रदेश

इन दिनों मध्य प्रदेश सहित पूरा देश चीन में फैले कोरोना वायरस से भयभीत है। इसी क्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग से कई तरह की बैठक ली जा रही है। वही अस्पतालों में भी इसको लेकर सावधानियां बरती जा रही है। इंदौर के एमवाई अधीक्षक ने अपील की है कि चीन से लौटे लोगो के जिले के सीएमएचओ संपर्क कर सैंपल देवें।
महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर पीएस ठाकुर ने अपील की है कि कोरोना वायरस से सावधानी रखना जरूरी है। हालांकि मध्यप्रदेश में अभी डर की कोई बात नहीं है। किंतु आपके पड़ोस में या आपका कोई भी पहचान वाला 15 जनवरी के बाद चीन से लौटा है तो आप सीएमएचओ कार्यालय में संपर्क करें। वही जो छात्र पढ़ाई करके चीन से लौटे हैं। वह भी कार्यालय पहुंचकर सैंपल देवें व चीन से लौटने वाले लोग मुंह पर मास्क लगाकर रखें और होम आईसीयू में रहें। होम आईसीयू की विधि अपने नजदीकी अस्पताल से या सीएमएचओ कार्यालय से जान सकते हैं। आपको बताना चाहेंगे कि भारत के नजदीकी देश चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है जहां हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं वही कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। मध्यप्रदेश वह इंदौर शहर में इस वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। वहीं आमजन से अपील की जा रही है कि इस वायरस को लेकर सावधानियां बरती जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *