अमृत योजना को लेकर निगमायुक्त ने ली बैठक

Uncategorized प्रदेश

इंदौर नगर पालिका निगम अमृत योजना को निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए गंभीर हो गया है। शुक्रवार को नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह ने अमृत योजना से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में निगम आयुक्त आशीष सिंह ने निर्देश जारी किए कि मार्च के अंत तक अमृत योजना से जुड़े सभी काम पूरे हो जाने चाहिए। वहीं निगमआयुक्त आशीष से इन्हें अमृत योजना का काम देख रही कंपनियों को भी चेतावनी दी है कि यदि मार्च के अंत तक अमृत योजना से जुड़े कार्य पूरे नहीं हुए तो उनसे भारी अर्थदंड वसूला जाएगा। बैठक में निगमायुक्त ने कड़े तेवर दिखाते हुए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि मार्च के अंत तक अमृत योजना से जुड़ी सभी टंकियों के निर्माण और पाइप लाइन बिछाने के काम पूरे हो जाने चाहिए। निगमआयुक्त आशीष सिंह ने इस बात को तो स्वीकार किया है कि अमृत योजना से जुड़े कार्य समय पर नहीं हो रहे है। यही वजह है कि उन्होंने अमृत योजना से जुड़े कार्यों को देख रही निजी कंपनियों को भी चेतावनी दी गई है कि समय पर काम पूरा नहीं होने की दशा में उनसे भारी अर्थदंड वसूला जाएगा। अमृत योजना से जुड़ी इस बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों ने इस बात पर भी सहमति जताई है कि मार्च के अंत तक किसी भी हालत में प्रोजेक्ट से जुड़े कार्यो को पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *