भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व शिवराज सिंह ने किया ध्वजारोहण

Uncategorized प्रदेश

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रातः साढ़े आठ बजे पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चैहान द्वारा ध्वजारोहण कर भारत के राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
इसके बाद पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया।सीएम शिवराज सिंह चैहान ने बीजेपी कार्यालय मे झंडा वंदन करने के बाद प्रदेशावासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज ने इस गणतंत्र दिवस को खास बताते हुए कहा कि धारा 370 हटी और सीएए लागू किया गया, जो कोई नही कर पाया वो मोदी सरकार ने कर दिखाया। सीएए को लेकर अब भी भ्रम की स्थिति बनाई जा रही है। मुसलमानों को भ्रमित किया जा रहा है जबकि देश के मुसलमानों को कोई कुछ नही कर रहा है। घुसपैठियों के लिए कानून बनाया गया है। वही उन्होंने प्रदेश के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी सरकार के लिए नही जनता के लिए काम करें। अधिकारी सरकार की कठपुतली न बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *