
लखनऊ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने गुरुवार को संघ के क्षेत्रीय टोली, भाजपा की बैठक की. जिसमें संघ ने भाजपा संगठन के साथ उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. साथ ही अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा भी की गई.बैठक में BJP संगठन में संघ पृष्ठभूमि वालों को तरजीह देने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा चुनावों में पीएम मोदी के नारे को जमीन पर उतारने की बात की गई. इसके अलावा सीएम योगी के ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ और ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को भी आधार बनाए जाने पर चर्चा की गई.बैठक में पीएम के जनहित, विकासकारी एजेंडे को आगे ले जाने पर भी मंथन किया गया. विधानसभा चुनाव 2027 के दृष्टि से भी कार्यक्रम और अभियान शुरु करने पर विचार किया गया. वहीं उपचुनाव में संघ द्वारा करहल, कुंदरकी, सीसामऊ और कटेहरी विधानसभा सीट में ताकत झोंकने की रणनीति बनाई गई है. साथ ही पीडीए की काट के लिए हिंदुत्व के एजेंडे को धार देने की रणनीति आरएसएस ने बनाई है.