पदकों की हैट्रिक लगाने से चूकीं मनु, दीपिका और भजन के हाथ लगी निराशा

पेरिस ओलंपिक में आठवां दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा। मनु भाकर पदकों की हैट्रिक लगाने से मामूली अंतर से चूक गईं जबकि दीपिका कुमारी और भजन कौर के हाथ निराशा लगी। शनिवार को भारत की अधिक स्पार्धाएं नहीं थीं। प्रशंसकों की नजर मनु और महिला तीरंदाजों पर थी, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।

पदकों की हैट्रिक लगाने से चूकी मनु
भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचने से चूक गईं। वह एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली एथलीट हैं। वह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा में कुल 10 सीरीज के शॉट्स लगाए जाने थे। एक सीरीज में कुल पांच शॉट्स थे। तीन सीरीज के बाद एलिमिनेशन का दौर शुरू हुआ था। मनु आठ सीरीज के बाद 28 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं। यानी 40 में से मनु के 28 शॉट्स ग्रीन हुए। बाकी निशाने पर नहीं लगे। आठवीं सीरीज में उनके और चौथे स्थान पर मौजूद हंगरी की वेरोनिका मेजर के बीच लड़ाई थी। इस सीरीज में मनु तीन शॉट चूक गईं, जबकि वेरोनिका ने दो शॉट मिस किए और तीन शॉट्स निशाने पर लगे।

भारतीय निशानेबाज महेश्वरी चौहान महिला स्कीट स्पर्धा के क्वालिफिकेशन के पहले दिन आठवें स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई हैं। महेश्वरी 25-25 शॉट की तीन सीरीज में 23, 24 और 24 अंक से कुल 71 अंक बनाकर पहले दिन के क्वालिफिकेशन दौर के बाद आठवें पायदान पर हैं और शीर्ष छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई हैं। इस स्पर्धा में हिस्सा ले रहीं एक अन्य भारतीय रेजा ढिल्लों 21, 22 और 23 अंक से 66 अंक जुटाकर 29 निशानेबाजों के बीच 25वें स्थान पर चल रही हैं।

भारतीय निशानेबाज अनंतजीत सिंह नरूका क्वालिफिकेशन के दूसरे दिन भी निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक खेलों की पुरुष स्कीट स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। अनंतजीत 25-25 शॉट की पांच सीरीज में 23, 22, 23, 24, 24 अंक से कुल 116 अंक जुटाकर 30 निशानेबाजों में 24वें स्थान पर रहे। शीर्ष छह निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई।

दीपिका को मिली हार
अंतिम आठ मकाबले में बढ़त लेने के बावजूद दीपिका को हार का सामना करना पड़ा। दीपिका ने पहला सेट 28-26 से अपने नाम किया था, जबकि कोरिया की सू योन ने दूसरे सेट में दीपिका को 28-25 से मात दी। इसके बाद तीसरा सेट दीपिका ने 29-28 के अंतर से जीता, जबकि सू योन ने चौथे सेट में फिर वापसी की और 29-27 से सेट जीतकर स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। निर्णायक सेट में दीपिका पिछड़ गईं और सू योन ने 29-27 से इस सेट को अपने नाम कर दीपिका को 6-4 के अंतर से हराया। इस तरह दीपिका का सफर क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया।

भजन शूट ऑफ में इंडोनेशिया की चारू निशा दया नंदा से हार गईं। पांच सेट के बाद स्कोर 5-5 से बराबर रहने के बाद मैच शूट ऑफ में पहुंचा। बुल्स आई, यानी बीच से जिस निशानेबाज की तीर जितने दूर रहेगी वह हार जाएगी। चारू निशा ने नौ पर तीर साधा तो भजन की तीर आठ पर जाकर लगी और वह बाहर हो गईं।

पाल नौकायन में नेत्रा 24वें, विष्णु 23वें स्थान पर
भारत की नेत्रा कुमानन के लिए ओलंपिक खेलों की पाल नौकायन स्पर्धा में यह दिन कठिन रहा जो छठी रेस के बाद महिलाओं की पाल नौकायन डिगी स्पर्धा में 24वें स्थान पर खिसक गई। वह शुक्रवार को तीन रेस के बाद 11वें स्थान पर थी। चौथी रेस के बाद वह 19वें, पांचवीं के बाद 25वें और छठी के बाद 24वें स्थान पर रही। वहीं पुरूष वर्ग में विष्णु सरवनन छठी रेस के बाद 23वें स्थान पर हैं। भारत के 25 वर्ष के विष्णु चौथी रेस के बाद 22वें, सातवीं और आठवीं रेस के बाद 23वें स्थान पर रहे। दोनों स्पर्धाओं में चार रेस और बाकी हैं जबकि सातवीं और आठवीं रेस रविवार को और बाकी दो रेस सोमवार को होगी। पहली सीरिज से शीर्ष दस नावें मंगलवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाएंगी।

  • सम्बंधित खबरे

    राजस्थान के रजवाड़ों ने पंजाब को चटाई धूल, 50 रन से दी करारी शिकस्त, आर्चर ने झटके 3 विकेट

    आईपीएल में आज डबल हेडर के दूसरे रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 50 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. यह मैच चंडीगढ़…

    दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, चेन्नई को उसके घर में 25 रन से हराया, बेकार गई विजय शंकर की अर्धशतकीय पारी

     IPL 2025 में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे हैं। दिन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 25 रन से हरा दिया…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर

    Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर

    GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

    GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

    मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

    मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

    ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

    मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

    भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स

    भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स
    Translate »
    error: Content is protected !!