
कल यानी 28 फरवरी 2024 को 16वीं किस्त जारी होगी। इससे पहले बीती 15 नवंबर 2023 को 15वीं किस्त जारी हुई थी, जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया था। वहीं, इस बार भी खुद पीएम मोदी ही 16वीं किस्त जारी करेंगे।इस मौके पर करोड़ों किसानों को 16वीं किस्त का लाभ मिलेगा और इनके खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे भेजे जाएंगे।कल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली 16वीं किस्त जारी होगी। इस किस्त को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे।केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसे किसानों के लिए चलाया जाता है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्त दी जाती है। इसी कड़ी में इस बार 16वीं किस्त जारी होनी है। ये लाभ योजना से जुड़े पात्र किसानों को मिलेगा।