भोपाल :एक करोड़ रुपए ना देने पर बम से उड़ाने की धमकी मिलने वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है। वह फोटो में भोपाल सेंट्रल जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठे है। अब इसको लेकर तरह तरह की चर्चा की जा रही हैं।
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य आठ अप्रैल को सेंट्रल जेल में आध्यामिक प्रवचन करने पहुंचे थे। यहां जेल के अधिकारी-कर्मचारी के सथ ही जेल के कैदियों ने भी उनको सुना। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जेल में प्रवचन देने के साथ ही जेल अधीक्षक के कक्ष में भी पहुंचे। यहां वह जेल अधीक्षक की कुर्सी पर ही बैठ गए। अब इसको लेकर चर्चा हो रही है।
दरअसल किसी सरकारी अधिकारी की कुर्सी पर विभागीय या अन्य कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति नहीं बैठ सकता। यहां तक की कोई दूसरे सरकारी अधिकारी-कर्मचारी भी नहीं बैठ सकते। अब कथावाचक के जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठने की तस्वीर वायरल होने के बाद उसको नियमों के विरुद्ध बताकर तरह तरह की चर्चा चल रही है।