
सागर। रेहली विधानसभा क्षेत्र के तालसेमरा गांव की एक छात्रा स्ट्रैचर पर 12वीं बोर्ड परीक्षा का पेपर देने सेंटर पहुंची. छात्रा कल्पना जाटव का 10 फरवरी को एक्सीडेंट हो गया था. इसमें उसका एक पैर जख्मी हो गया था. उसका ऑपरेशन बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में डाक्टरों ने किया था. कल्पना को अपनी चोट से ज्यादा दर्द परीक्षा न दे पाने का था. वह दुर्घटना के कारण शुरुवाती पेपर नहीं दे सकी थी. परीक्षा पास करने का ऐसा जुनून की एक पेपर के लिए छात्रा ने 3700 रूपए खर्च कर दिए. लेकिन गुरुवार को होने वाले पेपर में जब पैसे की परेशानी आई, तो ऐसे बच्चों की मदद का एलान कर चुके मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव को फोन लगाया, और उनसे मदद मांगी. अभिषेक भार्गव ने तत्काल एंबुलेंस का इंतजाम कर घायल लड़की को परीक्षा सेंटर भिजवाया. पेपर के बाद लड़की ने फोन लगाकर अभिषेक भार्गव का शुक्रिया अदा किया.