भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. दिल्ली में सीएम शिवराज केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेगे. दिल्ली में शिवराज केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय रेल मंत्री, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मुलाकात करेंगे.सीएम शिवराज के दिल्ली दौरे पर सियासी गलियारों में उठापटक शुरू हो गई है. कांग्रेस का दावा है कि यह मध्य प्रदेश में सीएम परिवर्तन की सुगबुगाहट है, इसलिए शिवराज सिंह को बार-बार दिल्ली तलब किया जा रहा है. इसे लेकर कांग्रेस बार-बार ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साध रही है. कांग्रेस का दावा है कि कर्नाटक, उत्तराखंड, गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश में सीएम बदला जाएगा.इधर जबलपुर दौरे पर आए केन्द्रीय़ गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम शिवराज के सामने पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद राकेश सिंह की तारीफ की थी. इसके बाद कई राजनीतिक विश्लेषकों ने दावा किया था कि ये शाह की शिवराज के प्रति नाराजगी दर्शाता है.
40 बागी विधायकों में से 5 को मिली हार, सामना के जरिए उद्धव ठाकरे ने शिंदे को राजनीति छोड़ने के वादे की दिलाई याद
शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके राजनीति छोड़ने के वादे की याद दिलाई, यदि 2022 में अविभाजित शिवसेना के विभाजन के दौरान उनके साथ रहने वाले…