
भोपाल।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कानून राज है, किसी को भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। ऐसे लोग जो अपना नाम और पहचान छुपाते हैं, वे अपराधी हैं और असदुद्दीन ओवैसी को यह बात समझ में आना चाहिए। इंदौर मामले में मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की गई है।
गृहमंत्री ने कहा कि शायर मुनव्वर राणा द्वारा महर्षि वाल्मीकि पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर गुना में जीरो पर एफआइआर दर्ज हुई है और केस को उत्तर प्रदेश ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश विरोध गतिविधियों में शामिल पीआइएफ संगठन पर बैन लगाने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने आवेदन दिया है, जिस पर विभागीय स्तर पर चर्चा कर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा।