
भारतीय शटलर पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से हार का सामना पड़ा है। उन्हें यिंग ने सीधे सेटों में हरा दिया पहले सेट में सिंधु को 21-18 से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे सेट में 21-12 से उन्हें हार मिली। अब उन्हें कांस्य पदक के लिए मैच खेलना होगा। इससे पहले भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक का आठवां दिन काफी अच्छा रहा। महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई तो वहीं मुक्केबाजी में लवलीना ने भारत के लिए एक मेडल पक्का किया। भारतीय महिला हॉकी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए खेल रही है।