पित्रेश्वर धाम को लेकर पत्रकारों से रूबरू हुए भाजपा महासचिव

Uncategorized प्रदेश

प्रदेश का नया तीर्थ स्थल पित्र पर्वत पर विराजे अष्ट धातु निर्मित 108 टन वजनी पित्रेश्वर हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 3 मार्च को विश्व का सबसे बड़ा नगर भोज आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन की खास बात यह है कि इसमें 7 किलोमीटर लंबे मार्ग पर भोजन प्रसादी लोगों द्वारा की ग्रहण की जाएगी, जिसके लिए लगभग 10 जगहों पर इसके स्टॉल लगाए जाएंगे। इसको लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि यह नगर भोज विश्व का पहला नगर भोज होगा जिसमें दस लाख लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। साथ ही विश्व रिकॉर्ड बनने को लेकर पूछे सवाल पर कैलाश जी ने कहा कि यह आयोजन विश्व रिकॉर्ड के लिए नहीं किया गया, लेकिन फिर भी हनुमानजी की कृपा रही तो रिकॉर्ड अपने आप बन जाएगा। इस आयोजन में ट्रैफिक और सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा। रास्ते के एक तरफ नगर भोज चलेगा, तो दूसरी तरफ ट्रैफिक चलेगा जिसकी परमिशन भी बकायदा ली गई। श्री पितरेश्वर हनुमान धाम का नगर भोज 3 मार्च को होगा। यहां चल रहे अतिरुद्र महायज्ञ में 24 लाख आहुतियां पूरी होने के बाद भगवान को भोग अर्पित होगा। इसके बाद शाम 4 बजे से नगर भोज की शुरुआत होगी। नगर भोज बड़ा गणपति के समीप से पितरेश्वर हनुमान धाम तक करीब सात किमी से ज्यादा की रोड के एक तरफ होगा। फिलहाल कैलाश जी ने पत्रकारों को बताया कि ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए हम बड़े मैदानों की तलाश में जुटे हैं। ताकि यातायात का दबाव कम हो सके। भोजन बनाने की तैयारियां अंतिम चरणों में पहुंच गई है। इसमें पूड़ी, सब्जी, नुक्ती व अन्य सामग्री बनना शुरू हो गई है। पित्रेश्वर धाम से जुड़े सैकड़ों भक्तों द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने का काम किया जाएगा। इसके अलावा सफाई के लिए भी नगर निगम की मदद ली जाएगी जिसके लिए सफाई का भुगतान भी नगर निगम में हमारे द्वारा जमा कर दिया गया है। यह नगर भोज शाम 4 बजे से देर रात तक चलेगा, गुजरात, राजस्थान और इंदौर के हलवाइयों की टीम भोजन परोसने के लिए 10 हजार लोगों की व्यवस्था रहेगी। इसमें एक हजार महिलाएं रहेंगी। आयोजन में भक्तों को शामिल करने के लिए आसपास के गांव में भी गाड़ियों से मुनादी करवाई जा रही है। नगर भोज देर रात तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *