स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर नगर निगम ने की पूरी तैयारी

Uncategorized प्रदेश

इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर नगर निगम पूरी तरह से तैयार है। इसी के तहत सेवन स्टार रेटिंग की तैयारियां भी तेज कर दी। नए साल के पहले सप्ताह में 7 स्टार के लिए सर्वे की टीम इंदौर आएगी। उससे पहले सारी व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद करने के लिए निगम आयुक्त आशीष सीने निगम के सभी अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बुलाई। इस बैठक में सेवन स्टार के मापदंडों पर खरा उतरने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की शुरुआत हो चुकी है। ओडीएफ डबल प्लस और वाटर प्लस का सर्वे कर टीमें इंदौर से रवाना हो चुकी है। अब जल्द ही निगम को सर्टिफिकेट भी मिलने की उम्मीद है। इसके साथ निगम ने सेवन स्टार रेटिंग के लिए भी रणनीति बनाना शुरू कर दी है। सेवन स्टार सर्वेक्षण के लिए दिल्ली का दल नए साल में दस्तक देगा। इस दौरान बारीकी से सारे पैरामीटर्स की जांच पड़ताल की जाएगी। सेवन स्टार रेटिंग में इंदौर बेहतर साबित हो इसको लेकर निगम आयुक्त ने खुद कमान संभाल ली है। नए साल के शुरुआती दौर में सेवन स्टार की टीम इंदौर आकर सर्वेक्षण शुरू करें उससे पहले निगम आयुक्त आशीष सिंह ने निगम के तमाम अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी अधिकारियों को 7 स्टार रेटिंग से जुड़े तमाम मापदंडों की नर्सरी पालक से जानकारी दी गई। बल्कि सभी को सफाई व्यवस्था के लिए मैदान में डटे रहने के निर्देश भी दिए गए। दरअसल की रेटिंग इंदौर के लिए बेहद मायने रखती है, क्योंकि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए 5000 अंकों के मापदंड में से 1000 अंक से 1 स्टार रेटिंग के ही हैं। यदि इंदौर ने स्टार की रेटिंग में बेहतर प्रदर्शन कर अधिक अंक पाए तो स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में चैका लगना तय हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *